सियासी कयासों का बाजार गर्म
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। चुनावी साल में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक आज नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के आवास आयोजित हुई है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत पटना के सांसद और पार्टी के सभी विधायक एवं विधान पार्षद शामिल हो रहे है। इस बैठक में मुख्य रूप से नये वोंटरों से पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई है। इसके लिए सभी सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों को नये वोटरों से संपर्क स्थापित करने की जिम्मेवारी दी गयी है। इस बीच दो दिन पहले ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में इंट्री पर बयान दिया था। आज लालू एवं तेजस्वी यादव सीएम नीतीश से मिलने पहुंच गये तो सोसल मीडिया पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक और लालू-नीतीश मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाये जाने लगे पर इतना तय है कि बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में बिहार की राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई है और लोकसभा चुनाव को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा दिये गये निर्देश को लेकर उठाये जा रहे कदमों की चर्चा हुई है।