देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर एसपी व डीएम ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क , पूर्वी चंपारण
इमरोज आलम
अमिट लेख
सुगौली(संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी एसपी और डीएम ने सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास में किया स्थलों का निरीक्षण। नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को चंपारण से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे, इसके साथ ही इस यात्रा के दौरान महात्मा गांधी विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बेतिया या सुगौली में होगी पीएम की रैली। एनडीए से नीतीश कुमार के अलग होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली बिहार यात्रा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण की धरती से बिहार के लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। पार्टी के सूत्रों से जानकारी दी गई है कि पूर्वी चंपारण के सुगौली या पश्चिम चंपारण के बेतिया में मोदी जी की विशाल रैली होगी। इसकी सूचना पार्टी कार्यालय को मिल गई है। साल 2022 के अगस्त में नीतीश कुमार ने भाजपा से दूरी बना ली और राजद कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बना ली थी। बिहार में लोकसभा के 40 सीटें हैं। उन सभी पर बीजेपी की पैनी नजर है। 2019 में एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज किया था। जेडीयू के साथ गठबंधन में 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी सीटों जीत दर्ज की। 17 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए जदयू को 16 पर फतह हासिल हुई। बिहार के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में स्थित चंपारण की धरती काफी ऐतिहासिक महत्व वाला इलाका है। 1917 में महात्मा गांधी ने यही से सत्याग्रह की शुरुआत की थी। नील की खेती के लिए अंग्रेजों की दमनकारी नीति के खिलाफ महात्मा गांधी ने पहली बिगुल बिल्कुल यहीं से फूंका था और यहीं से आजादी के लिए क्रांति की चिंगारी पूरे देश में फैली थी। देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी की त्याग तपस्या को नमन करने के लिए पीएम मोदी ने चंपारण को चुना है। इससे यह भी पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी देश की राजनीति में बिहार के महत्व को कितना समझते हैं। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान महात्मा गांधी विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं की रैलियां बिहार में जनवरी और फरवरी में होने वाली है ऐसे माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री चंपारण के अलावा बेगूसराय और औरंगाबाद में होने वाली दो और रैलियों को संबोधित करेंगे।