हमारे उप संपादक की रिपोर्ट :
मटियरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने दवा दुकान पर बैठे एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बेतिया पुलिस जिला के मटियरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने दवा दुकान पर बैठे एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार की शाम की बताई जाती है।
मटियरिया थाना के लछनौता ग्राम निवासी हेड मास्टर लाल बाबू सिंह अपने निवास स्थित दवा की दुकान पर बैठे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अज्ञात अपराधी आए और गोली मारकर वहीं उनको ढेर कर दिया तथा मौके से भाग निकलले। सूत्रों के अनुसार गोली मृतक के छाती और सर में लगी बताई जाती है। आनन फानन में उन्हें उठाकर रामनगर पीएचसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है मृतक लाल बाबू सिंह लछनौता हाजी टोला उर्दू विद्यालय के प्रधान शिक्षक थे। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।