AMIT LEKH

Post: डिप्टी कमांडेंट राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में हुई मीटिंग

डिप्टी कमांडेंट राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में हुई मीटिंग

डिप्टी कमांडेंट राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में हुई मीटिंग

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत बॉर्डर क्षेत्र के एसएसबी चौकी शितलापुर में जनपद अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत डिप्टी कमांडेंट राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुशार एसएसबी चौकी शितलापुर में उपनिरीक्षक नीरज कुमार यादव चौकी प्रभारी शीतलपुर तथा नेपाल पुलिस व फॉरेस्ट टीम व बॉर्डर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों संघ चौकी शीतलापुर में हुई मीटिंग। बैठक में बताया गया राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोई भी अवैध गतिविधियों को रोकना है नेपाल की सीमा खुली होने की वजह से सीमा क्षेत्र में अराजक तत्व अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं तथा मानव तस्करी मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हम सभी को देश हित में कार्य करना होगा तथा सीमावर्ती क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत ही नजदीकी एसएसबी व पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दें क्योंकि जब हमारा देश सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे नेपाल का खुला बॉर्डर होने के कारण इस बॉर्डर क्षेत्र में तमाम प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं जिससे हमारे देश का नुकसान होता है।

बॉर्डर क्षेत्र में हम समय-समय पर तमाम प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर आप सभी तक भारत सरकार की योजनाओं/ सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य करते हैं आप सभी से यह अनुरोध है की हम जो भी यह कार्य देश सेवा में कर रहे हैं इसमें हम लोगों का सहयोग करें और किसी भी प्रकार के अराजक तत्व की जानकारी हम तक पहुंचाएं l इस मौके पर एसएसबी, नेपाली पुलिस, फॉरेस्ट टीम, उत्तर प्रदेश पुलिस,तथा बॉर्डर क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित आदि मौजूद रहे।

Recent Post