AMIT LEKH

Post: हनुमान गढ़ी मंदिर समिति ने विधायक को दिया  निमंत्रण रूपी अक्षत

हनुमान गढ़ी मंदिर समिति ने विधायक को दिया  निमंत्रण रूपी अक्षत

अखंड कीर्तन के साथ निकाली जाएगी रथ यात्रा

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

अमिट लेख

बगहा  (जिला ब्यूरो)  :  बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित  टंकी बाजार के दुर्गा मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर समीति के सदस्यों ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर सम्पुर्ण वाल्मीकिनगर में रथ शोभायात्रा व मंदिर परिसर में निःशुल्क भंडारे को लेकर स्थानीय विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकु सिंह को अयोध्या  से लाए निमंत्रण रूपी अक्षत समिति के सदस्यों के द्वारा सौंपा  गया। विधायक श्री सिंह ने नियंत्रण रूपी अक्षत को स्वीकार करते हुए मंदिर पूजा समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस आशय की जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर स्थित टंकी बाजार दुर्गा मंदिर हनुमानगढ़ी पूजा समिति के सदस्य भारत कुमार व सन्नी कुमार ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर दुर्गा मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में  अखंड कीर्तन के साथ से भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सम्पुर्ण वाल्मीकि नगर में गाजे बाजे के साथ रथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री राम के नारों से गुंजेगा सम्पुर्ण वाल्मीकि नगर। साथ ही साथ मंदिर परिसर में भजन,कीर्तन के साथ नि:शुल्क भंडारण का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर समिति के सदस्यों में भरत कुमार,मनोज गुप्ता,लड्डू पटेल,सुरज पटेल,दिपु कुमार,संतोष कुमार,सोनू कुमार,सन्नी कुमार,अनिल कुमार  के अलावा कई श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

Recent Post