जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद का कार्यक्रम की गई आयोजित
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक (10+2) विद्यालय, लौकहा, प्रखंड-सुपौल के प्रांगन में शिक्षा के क्षेत्र में क्रियान्वित विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों/आमजनों को जानकारी उपलब्ध कराने एवं उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु ‘‘शिक्षा संवाद’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त ‘‘शिक्षा संवाद’’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्री0 10+2 छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री बालक/बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, प्री0 मैट्रिक स्कॉलरशिप, मुख्यमंत्री 10 वीं उर्त्तीण बालक/बालिका प्रोत्साहन मेधावृत्ति योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री 12वीं उत्तीर्ण एस0सी0/एस0टी0 बालिका मेधावृत्ति योजना, कुशल युवा कार्यक्रम तथा पोस्ट 10+2 छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक प्रोत्साहन/रोजगार/कौशल विकास के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना एवं अन्य सुविधाओं के बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, सुपौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुपौल, विद्यालय के शिक्षक, छात्र/छात्राएँ एवं उनके अभिभावक आदि उपस्थित थे।