AMIT LEKH

Post: नगर परिषद मेलाग्राउंड मछली हाट से बाइक की चोरी

नगर परिषद मेलाग्राउंड मछली हाट से बाइक की चोरी

नगर परिषद मेलाग्राउंड मछली हाट से बाइक की चोरी

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के मेलाग्राउंड स्थित मछली हाट से एक बाइक के चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरी की घटना को लेकर बाइक मालिक त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत के कोरियापट्टी पश्चिम वार्ड नंबर 11 निवासी विभेष कुमार ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर वाइक बरामद की गुहार लगाया है।

लिखित आवेदन में कहा गया है कि शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे विभेष अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक से  त्रिवेणीगंज के मेलाग्राउंड स्थित मछली खरीदने चला गया। कुछ देर के बाद वापस जब वह अपनी बाइक के पास पहुंचा तो देखा बाइक वहां से गायब है। उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का पता नही चल सका। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मवीर साथी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Recent Post