कारगिल कॉप टूर्नामेंट के फीता कट स्थानीय विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने किया उद्घाटन
न्यूज डेस्क,मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी : पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को कारगिल कप टूर्नामेंट T20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन माननीय विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता फीताकाट शुभ आरंभ की मैच वही शिवहर और मोतिहारी के बीच खेला गया।कारगिल कप टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, पताही पूर्वी पंचायत मुखिया कृष्ण मोहन कुमार सिंह ने फीता काट किया। वहीं इस दौरान भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने बैटिंग करते हुए मुखिया के गेंद पर छक्का मारा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। वहीं उद्घाटन मैच में मोतिहारी के कप्तान गोलु कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, और शिवहर टीम के कप्तान हर्ष कुमार को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया। जिसके बाद मोतिहारी वं शिवहर की टीम ने अपने-अपने बैटिंग एवं बौलिग से स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए शिवहर की टीम ने मैच का पहला दिन 16 ओवर में नौ विकेट होकर 157 रन बना कर मोतिहारी की टीम को 158 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य की पीछा करने उतरे मोतिहारी के टीम ने 16 ओवर में विकेट पर 145 रन ही बना सके। जिसके बाद शिवहर की टीम ने पहला मैच को 12 रन से जीतकर अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली। वहीं शिवहर टीम के सलामी बल्लेबाज मृत्युंजय कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 गेंद में आठ छक्का और आठ चौके की मदद से 91 रन की सरदार आठ चौके की मदद से 91 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं इस मैच के मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भाजपा के विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता व स्थानीय मुखिया कृष्ण मोहन सिंह ने शिवहर के खिलाड़ी मृत्युंजय कुमार को दिया।