AMIT LEKH

Post: नवोदय की परीक्षा में 76.28 फीसद परीक्षार्थी हुए उपस्थित

नवोदय की परीक्षा में 76.28 फीसद परीक्षार्थी हुए उपस्थित

परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण संचालन को लेकर प्राचार्य ने डीएम को किया सम्मानित

न्यूज डेस्क मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए होने वाली परीक्षा में 76.28 फीसद परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा शनिवार को जिले के विभिन्न नौ केंद्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। प्राचार्य एस त्यागराजन ने बताया कि वर्ग छह में नामांकन को कुल 4364 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें कुल 3329 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। बताया कि परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई जिसमें 76.28 फीसद उपस्थिति रही। परीक्षा 11.30 बजे से 1.30 तक हुई। परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण संचालन को लेकर प्राचार्य ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को बधाई दी व जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सभी प्रशासनिक सहायता के लिए जेएनवीएसटी फाइल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Recent Post