AMIT LEKH

Post: अरेराज में 58 एटीएम कार्ड के साथ एक साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

अरेराज में 58 एटीएम कार्ड के साथ एक साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

गोपालगंज-मोतिहारी व बेतिया में लोगों का एटीएम बदलकर उड़ा था रूपया

न्यूज डेस्क मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। एक साइबर फ्रॉड को पुलिस ने शनिवार को अरेराज से गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने देते हुए पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार साइबर फ्रॉड गोपालगंज जिला अंतर्गत मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का रोहित कुमार साह है। गिरफ्तारी के दौरान इसके तीन-चार साथी भागने में सफल रहे। बावजूद इसके सभी के नाम का खुलासा हो गया है। जल्द ही इस गिरोह में शामिल अन्य लेगों को दबोच लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इनकी गतिविधियों की सूचना के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में अरेराज ओपी प्रभारी वीभा कुमारी, एसआई रमेन्द्र कुमार एवं अरेराज थाना के रिर्जव गार्ड को शामिल किया गया।

पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक को दबोच लिया। इनके पास एसबीआई के 10, पीएनबी के सात , बैक ऑफ बड़ौदा के पांच, सेंट्रल बैंक के 4, एक्सिस बैंक के 4, यूनियन बैंक के 4, एचडीएफसी के 4 केनरा बैंक 4, इको बैंक के 3, बैक ऑफ इंडिया के 3, आईसीआईसीआई के 3 और अन्य बैंकों के सात एटीएम बरामद किये गये।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश चार चक्का गाड़ी से एटीएम का रेकी करता था। तत्पश्चात एटीएम से राशि निकासी करने वाले के पीछे लगकर उन्हें भ्रमित कर एटीएम बदल कर खाते से राशि उड़ा लेते था।उन्होने आम लोगो को ऐसे शातिर लोगो से सावधान रहने को कहा । साथ ही ऐसे संदिग्ध की सूचना पुलिस को तुरंत देने की अपील की है।

Comments are closed.

Recent Post