मुजफ्फरपुर जिला के पारू में युवक की गोली मारकर हत्या
न्यूज डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत पारू थाना क्षेत्र के आनंदपुर खरौनी गांव में दिन दहाड़े पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पारू पुलिस ने मौके से एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। हालांकि, पुलिस को घटनास्थल पर खून गिरा हुआ नहीं मिला। युवक को तीन गोली मारी गई है। एक गोली सीने में और दो गोली दोनों तरफ से पेट में लगी है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।घटना आनंदपुर खरौनी गांव से चतुरपट्टी गांव की ओर जाने वाली चवर की सड़क पर हुई। युवक की पहचान आनंदपुर खरौनी गांव के प्राण राय के 40 वर्षीय पुत्र मिथिलेश राय के रूप में हुई है। वह अपने चचेरे भाई अखिलेश राय के विशुनपुर सरैया गांव स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता था। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल के पास खेत में काम कर रहे कुछ किसानों ने बताया कि वे लोग गेहूं में पटवन करने के लिए पंप सेट बांध रहे थे। उनलोगों ने गोली की आवाज सुनी। लेकिन, नीलगाय या सुअर मारने का अनुमान लगाकर अपने कार्य में व्यस्त रहे। इस दौरान उस रास्ते से साइकिल से गुजर रहे एक राहगीर ने मिथिलेश को बाइक के साथ गिरा हुआ देखा और उसकी सूचना उन्हें दी। इसके बाद एक गाड़ी से मिथिलेश को पारू सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिथिलेश के चचेरे भाई अखिलेश राय ने पुलिस को बताया कि सुबह दस बजे के करीब जब वह पंप पर गया तो मिथिलेश काम कर रहा था। उसने सेल के आठ हजार रुपये उसे दिए और घर चला गया। घर पर खाना खाने के दौरान किसी ने उसके मोबाइल पर फोन किया और वह खाना छोड़ बाइक से निकल गया। बताया कि जहां पर उसकी हत्या की गई है, उधर उसके जाने का कोई मतलब ही नहीं था। किसी ने हत्या की नीयत से ही उसे फोन कर वहां बुलाया था। यहां पहुंचने पर उसे गोली मार दी गई।थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि मृतक के शरीर में गोली लगने के तीन निशान मिले हैं। हालांकि, घटनास्थल पर खून गिरा हुआ नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को एक कारतूस और एक खोखा सौंपा है। आशंका है कि अपराधी पैदल चलकर आया थे और गोली मारने के बाद पैदल ही सरसों व तोड़ी के खेत होकर फरार हो गए हों। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।