मायके से आ रही महिला बाइक से गिरकर जख्मी
न्यूज डेस्क, सुपौल
संतोष कुमार
अमिट लेख
सुपौल (जिला ब्यूरो) : जिले के पिपरा-त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग पर जागुर आईआईटी कॉलेज के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के संदर्भ में जख्मी महिला के परिजनों ने बताया नगर परिषद पतरघट्टी वार्ड नंबर 6 निवासी रमेश राम अपनी पत्नी पंचम देवी उम्र 25 वर्ष साथ उनके मायके बभनी से आ रहे थे। इसी बीच आईआईटी कॉलेज के समीप बाइक अनियंत्रित हो गया और पीछे बैठी महिला सड़क पर जा गिरी। बाइक से गिरते ही महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। राहगीरों के मदद से जख्मी महिला को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।