जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से पूर्व गणतंत्र दिवस को लेकर रिहर्सल किया निरीक्षण
न्यूज डेस्क, सुपौल
संतोष कुमार
अमिट लेख
सुपौल(जिला ब्यूरो) : बुधवार को सुपौल गाँधी मैदान में श्री जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैशव यादव द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस 2024 के पूर्व झंडातोलन का रिहसल किया गया।
साथ ही स्थल का जाएजा लिया गया और सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया।
उक्त अवसर पर श्री मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल, श्री राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्ता, सुपौल, श्री इंद्रवीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल, श्री अभिषेक रंजन, वरीय उप समाहर्ता, सुपौल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।