



हमारे उप-संपादक की कलम से :
पश्चिम चंपारण में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं भीषण लहर के कारण बुधवार को पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चंपारण में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं भीषण शीत-लहर के कारण बुधवार को पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया पूरे दिन अंधेरा छाया रहा। सबसे अधिक कठिनाई छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को हुई।

स्कूल जाने के क्रम में कई बच्चे रोड पर गिरते नजर आए स्कूली बच्चों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक भी काफी परेशान नजर आए। किसी भी जिला की समस्या वहां के जिलाधिकारी एवं एसडीएम के अलावा पटना में बैठे वारियर पदाधिकारी नहीं जान सकते जिला में क्या हो रहा है और जिलेवासी कैसे हैं वहां के जिला अधिकारी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता यह निर्विवाद सत्य और नियम संगत भी बात है।