AMIT LEKH

Post: रुपये की लालच में प्रेमिका का किया अपहरण

रुपये की लालच में प्रेमिका का किया अपहरण

मांगी 10 लाख की फिरौती

न्यूज डेस्क,पटना

तारकेश्वर प्रसाद 

अमिट लेख 

पटना/भागलपुर(विशेष संवाददाता) : नवगछिया नव युवा और किशोर लगातार पैसे की चाहत में गलत कदम उठा रहे हैं । इस बाबत सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से कई तरह की जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद किशोर व नवयुवा इसकी लत में बुरी तरह से फँसते जा रहे हैं । ऑनलाइन गेम खेलने के आदि हो चुके तीन युवकों ने मिलकर रुपए की लालच में एक लड़की का अपहरण कर लिया और लड़की के परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। अपहरण की सूचना प्राप्त होते हीं परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। तुरंत ही लड़की के मामा नवगछिया थाना क्षेत्र निवासी अशोक रजक ने इस घटना की सूचना सीधे नवगछिया के आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज से मिलकर उन्हें दी। घटना की जानकारी होते हीं नवगछिया एसपी ने तुरंत ही एक एसआईटी का गठन किया और एसआईटी ने लड़की को सकुशल बरामद करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया

 

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की उद्भेदन की दी जानकारी

 

आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर अपहरण की इस घटना का उद्वेदन की । जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नवगछिया थाना क्षेत्र के मस्जिद टोला वार्ड न० -19 के स्व० शीतल रजक के पुत्र अशोक रजक का लिखित आवेदन नवगछिया थाना को प्राप्त हुआ। अपहृता के नाना अशोक रजक ने बताया कि बनारसी लाल कॉलेज, नवगछिया के लिए इनकी नतनी निकली थी, जो 7 बजे शाम तक वापस नहीं लौटी। इस संबंध में नवगछिया थाना में मिसिंग इन्ट्री कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही थी।सूचना मिली कि वादी की नतनी का अपहरण कर लिया गया है और अपहरणकर्ता के द्वारा वादी की नतनी के मोबाईल से दस लाख रुपया की मांग अपहरणकर्त्ता द्वारा की जा रहीं है। घटना कि गंभीरता को देखते हुए मैंने अविलंब छापामारी टीम का गठन कर अपहता की बरामदगी का निर्देश दिया और स्वंय इसका मॉनिटरिंग किया। गठित टीम के द्वारा अपहृता को भागलपुर के बडी खंजरपुर के एक लॉज से बरामद किया गया।घटना को अंजाम देने वाले तीन युवकों को पाँच मोबाईल फोन के साथ पुलीस ने गिरप्तार किया है। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड सं0-23/24, दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। रुपये की लालच में अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका का किया अपहरण नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के आयुष कुमार पिता फूल सिंह ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर जिसका नाम गौरव कुमार, पिता स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने अपनी नाबालिग प्रेमिका जो बनारसी लाल सराफ कॉलेज की छात्रा है, को बहला फुसलाकर अपने साथ जाने के लिए राजी कर लिया और लड़की के मोबाइल से ही लड़की के नाना के मोबाइल पर फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती माँगी । साथ ही यह भी धमकी दिया की अगर लड़की को सकुशल वापस पाना चाहते हैं तो जितनी जल्दी हो सके फिरौती का रकम दे दो। आयुष ने पुलिस को बताया कि मुझे ऑनलाइन गेम खेलने का आदत लग गया है। ऑनलाइन गेम खेलने से मैं 40 हजार रूपए हार गया हुं, जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका का झूठा अपहरण किया और उनके परिजनों से फिरौती मांगा, ताकि एक मोटी रकम हाथ लग सके।

Recent Post