मतगणना हुआ सम्पन्न
न्यूज डेस्क, मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। चकिया में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में मेहसी नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 वार्ड पार्षद पद के लिए हुए चुनाव कार्य का मतगणना का सम्पन्न हुआ। संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रीति कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीता देवी को को मात्र 6 मत से पराजित कर जीत का सेहरा अपने माथे कर लिया। विजेता प्रीति कुमारी को 349 मत जबकि इनके निकटतम रही सीता देवी को 343 मत प्राप्त हुआ साथ ही सुशिला देवी को 62 मत पर ही संतोष करना पड़ा। विजेता को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी एस एस पाण्डेय ने प्रमाण पत्र दिया।जैसे ही प्रीति कुमारी की जीत की खबर समर्थकों को लगी इनके बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा जीत की बधाई दी।गौरतलब हो कि उक्त वार्ड से विजेता उप मुख्य पार्षद के रूप रहीं अनिता देवी की निधन के कारण सीट रिक्त हुई थी तथा विगत 22 जनवरी को मतदान हुआ था जिसमें तीन प्रत्याशियों ने किस्मत आज़माया था । विजेता प्रीति कुमारी मृतका की पुत्र वधू हैं ।