विधायक के प्रति जताया आक्रोश
5 करोड़ 10 लाख की लागत से कराया जाना है पुल निर्माण का कार्य
न्यूज डेस्क मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। चिरैया भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के कार्यशैली से नाराज लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। पताही प्रखंड क्षेत्र के कालू पाकर भाया बेलाही राम पंचायत स्थित पंचायत से निकलने वाली मुख्य सड़क में पढ़ने वाली नहर में पुलिया निर्माण के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के द्वारा शिलान्यास करने के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वही कार्य स्थल पर भाजपा विधायक की लगी सेलिनास बोर्ड को आक्रोशित सामाजिक तत्वों ने इस तरह से घीस दिया है। की बॉर्ड पर दर्शाया गया प्रकलित राशि नहीं पढ़ा जा सका है। इतना ही नहीं सिलपत पर लगी भाजपा विधायक लंबा प्रसाद गुप्ता की तस्वीर को भी बुरी तरह से घसीट दिया है जिससे भाजपा विधायक का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है । वही ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा विधायक द्वारा उक्त पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास तो कर दिया गया लेकिन अबतक यहाँ पुल निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है। पुल निर्माण का काम शुरू नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की माँग करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रति वोट बहिष्कार की भी चेतावनी दिया है। जिसको लेकर बेलाही राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्यस्थल पर इकट्ठा होकर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का माँग उठाया है।
पुल निर्माण से बेलाही राम पंचायत और अन्य कई गाँवों की प्रखण्ड मुख्यालय से दूरी हो जायेगी आधी
बेलाही राम गाँव के बीच छोटी नदी में पुलिया निर्माण हो जाने से बेलाही राम गाँव के साथ ही आसपास के कई अन्य गाँवों की प्रखण्ड मुख्यालय से दूरी आधी हो जाएगी। इन गाँवों के ग्रामीणों को अभी दूसरे रास्ते से दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है। पुल निर्माण से इस रास्ते से ग्रामीण कम दूरी तय कर पताही पहुँच जायेंगे। कई ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है इसको लेकर जगह-जगह अपनी तस्वीर लगाकर शिलान्यास तो कर दी जा रही है लेकिन धरातल पर अब तक पूल निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराया जा पुल निर्माण के लिये भाजपा विधायक द्वारा शिलान्यास कर दिया गया। लेकिन अबतक काम शुरू नहीं हुआ है। पुल बन जाने से क्षेत्र के कई गाँवों के ग्रामीणों को सुविधा होगी। पुल का निर्माण जल्द शुरू होना चाहिये।
शिलान्यास के बाद भी कल निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से अजीज होकर ग्रामीणों ने आगामी होने वाली लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का लिया निर्णय
पुल नहीं होने से ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है। आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने कहा कि हम सब ग्रामीणों की माँग है पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होना चाहिये। पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर हम सब ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। वही संबंध में पकड़ी दयाल स्कूटी इंजीनियर मनोज तिवारी ने बताया कि कालूपाकर भाया बेलाही राम पंचायत स्थित। 5 करोड़ 10 लाख की लागत से पुल का निर्माण कार्य कराया जाना है जिसकी शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया है कार्य को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
क्या कहते हैं क्षेत्रीय विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता
वहीं क्षेत्रीय विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शिलान्यास का तिथि आज नहीं है यह कार्य तकरीबन 5 करोड़ की लागत से मोतिहारी की किसी एजेंसी द्वारा कराया जाना है। एजेंसी का नाम याद नहीं है उसी एजेंसी द्वारा एक और पुल का कार्य शुरू किया गया है उस पूल का कार्य समाप्त होने के बाद बेलाहीराम पंचायत में बनने वाली पूल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।