AMIT LEKH

Post: राहुल गांधी के विरुद्ध दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई बंद करे केंद्र सरकार : किशुन सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह

राहुल गांधी के विरुद्ध दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई बंद करे केंद्र सरकार : किशुन सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह

जय भारत कार्यक्रम के तहत एकमा में कांग्रेस की नुक्कड़ सभा आयोजित

संवाददाता
– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। सारण जिले के एकमा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशुन सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जय भारत कार्यक्रम के तहत। छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531पर पुरानी चट्टी के समीप स्थित आर्मी कैंटीन के परिसर में नुक्कड़ सभा आयोजित हुई। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशुन सिंह ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध केन्द्र सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से अदालती आदेश का हवाला देकर। लोक सभा की सदस्यता समाप्त करने तथा सरकारी बंगला खाली कराने का लोक सभा अध्यक्ष का आदेश दुर्भावना पूर्ण एवं प्रतिरोधी कार्रवाई है।

इस दौरान केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई को बंद करने की चेतावनी दी गयी। इस सभा को प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशुन सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह, वरीय जिला उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि शिव बालक सिंह, प्रखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष अधिवक्ता कामाख्या नारायण सिंह, प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्षा मुखिया चंदा सिंह, मननदेव पासवान, बाबू जान अंसारी, श्याम नारायण, सिंहासन बैठा, विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र पंडित, ईश्वर साह, चंदन सिंह, सुरेंद्र शर्मा, अजीत महतो, मिथिलेश सिंह, धर्मेंद्र साह आदि कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर भारत जोड़ो कार्यक्रम से घबराकर राहुल गांधी के विरुद्ध प्रतिरोधी कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शीघ्र अपनी कार्रवाई बंद करे अन्यथा आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे। साथ ही केंद्र की मनमानी के विरुद्ध अपने जय भारत कार्यक्रम को और तेज करने की बात कही।

Comments are closed.

Recent Post