हमारे विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
आगामी गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की उपस्थिति में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया
न्यूज डेस्क, मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। आगामी गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की उपस्थिति में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर परेड की सलामी, झंडा तोलन, राष्ट्रीय गान, झांकी की प्रस्तुति आदि कार्यक्रम का विधिवत रूप से पूर्वाभ्यास किया गया। विदित हो कि जिले भर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महानुभवों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम, साफ-सफाई, राष्ट्रीय गान, झंडा तोलन आदि कार्यक्रम सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।