AMIT LEKH

Post: शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

बुधवार को सुगौली प्रखंड क्षेत्र के भटहां उच्च विद्यालय मे शिक्षा विभाग के अधिकारियों नें शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया

न्यूज डेस्क मोतिहारी

इमरोज आलम

सुगौली, (संवाददाता)। बिहार सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को लेकर बुधवार को सुगौली प्रखंड क्षेत्र के भटहां उच्च विद्यालय मे शिक्षा विभाग के अधिकारियों नें शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर अधिकारियो ने उपस्थित छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को सरकार से छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उनसे इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है। इसकी समीक्षा भी इनके द्वारा किया गया। इस दौरान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लेकर छात्रवृत्ति वह अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया और कहा कि सरकार के द्वारा योजनाओं का संचालन उनकी पढ़ाई को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया कि सरकार प्रोत्साहन योजनाओं का भी संचालन इसलिए कर रही है ताकि छात्र-छात्राओं का बेहतर रिजल्ट आ सके। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों से योजनाओं के पारदर्शिता के संबंध में अधिकारियों ने विस्तृत रूप से जानकारी ली। साथ ही इन लोगों से योजनाओं को रूप देने में आवश्यक सुधार के संबंध में भी विमर्श किया गया। बताया गया कि अभिभावक बता सकते हैं कि इन योजनाओं का और ज्यादा पारदर्शी ढंग से क्रियान्यावयन कैसे किया जा सकता है। मौके पर बीपीआरओ नाजिया प्रवीन,पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उर्फ चुनचुन सिह,एच एम अभय गुप्ता। आशुतोष सिंह ,रामशंकर साह ,संजय सिंह ,शम्भू साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post