AMIT LEKH

Post: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 28 जनवरी को बिहार के किशनगंज पहुंचेंगे राहुल गांधी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 28 जनवरी को बिहार के किशनगंज पहुंचेंगे राहुल गांधी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 28 जनवरी को बिहार के किशनगंज पहुंचेंगे राहुल गांधी

न्यूज डेस्क, पटना

तारकेश्वर प्रसाद 

अमिट लेख 

पटना/भागलपुर (विशेष संवाददाता) : इन दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं, उनकी यह दूसरी यात्रा है जो मणिपुर से मुंबई तक जाएगी ,जिसका नाम भारत जोडो न्याय यात्रा दिया गया है, दूसरे चरण की यात्रा के दौरान राहुल गांधी 28 जनवरी को बिहार के किशनगंज पहुंचेंगे, इसके बाद कटिहार किशनगंज एरिया होते हुए 30 जनवरी को पूर्णिया रंगभूमि मैदान में वे जनसभा को संबोधित करेंगे, भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है , साथ ही कांग्रेस विधायक ने न्याय यात्रा के दौरान असम में राहुल गांधी को मंदिर में पूजा करने से रोकने को लेकर असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है , इस दौरान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी राम मंदिर को चुनावी मुद्दा ना बनाए , राम तो हर एक के घर और दिल में बसे हुए हैं, बीजेपी जो वादा नौकरी देने के लिए की थी, जो वादा महंगाई पर रोक लगाने की की , जो इरादा युवाओं को रोजगार देने का दिखाई थी ,उस पर काम करें

Comments are closed.

Recent Post