![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बिहार की सत्ता बदल गई है, नीतीश कुमार ने अब एनडीए के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बना ली है
लेकिन राज्य में कुछ नहीं बदला है तो वह है अपराधियों का खुनी खेल
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार की सत्ता बदल गई है। नीतीश कुमार ने अब एनडीए के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बना ली है। लेकिन राज्य में कुछ नहीं बदला है तो वह है अपराधियों का खुनी खेल। अपराधी अब भी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां गुरुवार के सुबह-सुबह अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार अपराधियों ने एक व्यक्ति को दिनदहाड़े और सरेराह गोली मार दी है। जिसके बाद घायल अवस्था में पीड़ित को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है। दरअसल, मामला मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा के पूल के पास का है। बताया जा रहा है कि गोपाल महतो नामक व्यक्ति जो कि सब्जी बेचने का काम करता है उसे अपराधियो ने गोली मार दी है। घटना के बारे में फिलहाल जो बाते सामने आ रही है वो यह है कि गोपाल महतो सुबह सुबह सब्जी बेचने के लिए जैसे ही घर से बाहर सड़क पर निकला वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोपाल महतो को देखते ही गोली मार दी और घटना के बाद अपराधी पिस्टल लहराते बड़े ही आराम से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद से घायल गोपाल महतो को एनएमसीएच ले जाया गया लेकिन स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मौके वारदात पर पहुँचकर मामले की छानबीन में लगी हुई है औऱ यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो कौन से अपराधी थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।