प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली बाजार में एक नव विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दिए जाने का मामला सामने आया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली बाजार में एक नव विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दिए जाने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद सभी ससुराल वाले मौके से फरार हो गए हैं। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मृतका के परिजनों को दी गई। तभी लड़की वाले उसके घर पहुंचे तो शव कमरे में देख रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इधर, घटना की सूचना पाकर महुआ थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतका समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव निवासी राजीव पासवान की 24 वर्षीय पुत्री रेनू कुमारी बताई गई है, जिसकी शादी आठ महीने पहले महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी विपुल पासवान के पुत्र नीरज कुमार के साथ हुई थी। परिवार विवाद में ही उसके साथ मारपीट किया जा रहा था, जिसको लेकर वो अपने घर वालों से शिकायत करती रहती थी। इस संबंध में महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि विवाहिता की मौत की सूचना मिली थी। घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घर वाले सभी फरार हैं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और लिखित रूप से आवेदन प्राप्त हो जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।