अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार मनाते हुए बच्चों को प्राकृतिक आपदा भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव की जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल करवाया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुमन मिश्र
– अमिट लेख
अरेराज, (अनुमंडल ब्यूरो)। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार मनाते हुए बच्चों को प्राकृतिक आपदा भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव की जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल करवाया गया। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सलहा में शिक्षिका प्रियम कुमारी ने बच्चों को भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव एवं सुरक्षा पर चर्चा करते हुए बताया कि बिहार औसत से उच्च भूकंप खतरा वाले जोन में पड़ता है। भूकंप की सुरक्षा के लिए आवासीय एवं विद्यालय भवन निर्माण में भूकंपीय भवन मानक का अनुपालन आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि घर पर बिजली के सामानों को ऊपर रखने, बड़े और वजन वाले समानों, टूटने वाले कांच के सामानों को नीचे आलमारी में रखने, भूकंप के दौरान घर विद्यालय के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षित स्थानों की पहचान कर रखनी चाहिए।शिक्षक अनिशुल हक ने बच्चों से कहा कि भूकंप का कोई पूर्व अनुमान नहीं लगाया जा सकता साथ ही भूकंप आने पर बचने के लिए सिर ढंकने के लिए मेज के नीचे, दरवाजे के चौखट के पास शरण लेने, बिना घबराए खुले मैदान की तरफ भागने के उपायों का मॉकड्रिल भी करवाया।