AMIT LEKH

Post: पुलिस द्वारा दो अदद अवैध मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली किया गया बरामद

पुलिस द्वारा दो अदद अवैध मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली किया गया बरामद

जनपद ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

अवैध मिट्टी व बालू खनन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु थाना निचलौल स्तर पर कई टीमे गठित की गयी

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल दिशा-निर्देश सह क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना निचलौल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में अवैध मिट्टी व बालू खनन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु थाना निचलौल स्तर पर कई टीमे गठित की गयी। टीम द्वारा अवैध मिट्टी व बालू खनन के परिपेक्ष में चौकी बहुआर पुलिस टीम द्वारा 3/2/2024 की शाम करीब 8:30 बजे लावारिस स्थिति में बैठवलिया के दक्षिण दिशा सिवान से एक ट्रैक्टर पावर ट्रैक ट्राली समेत जिस पर अवैध मिट्टी (सिल्ट) लदा हुआ बरामद करते हुये, थाना निचलौल दाखिल किया गया।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

उसी क्रम में दिनांक 4/2/ 2024 को सुबह करीब 7:30 बजे लावारिस स्थिति में बैठवलिया के दक्षिण दिशा सिवान से एक ट्रैक्टर पावर ट्रैक ट्रॉली सेमत जिस पर अवैध मिट्टी (सिल्ट) लदा हुआ बरामद करते हुए थाना निचलौल दाखिल किया गया। उक्त बरामद अवैध मिट्टी (सिल्ट) लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली से जुड़ी आवश्यक कार्यवाही के बाबत सम्बंधित अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई। अवैध मिट्टी खनन को निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व निष्ठा से कार्य करते हुए बरामद किया गया।बरामद करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक मनीष पटेल चौकी प्रभारी बहुआर, हेड कांस्टेबल रविंद्र यादव, हेड कांस्टेबल रणधीर राव, कांस्टेबल शिवप्रताप सिंह, कांस्टेबल अंकित यादव, कांस्टेबल प्रखर कुशवाहा रहे।

Recent Post