विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए
शनिवार की देर रात जिले के चकिया एवं मधुबन थाना क्षेत्र के गश्ती टीम के साथ डुमरियाघाट थाना स्थित चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए शनिवार की देर रात जिले के चकिया एवं मधुबन थाना क्षेत्र के गश्ती टीम के साथ डुमरियाघाट थाना स्थित चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने डुमरियाघाट चेक पोस्ट पर पदस्थापित दो सिपाहियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया। साथ ही गश्ती पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस कप्तान ने निरीक्षण के दौरान सभी थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण के लिए सघन गश्ती एवं वाहन जांच संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। साथ ही थाना क्षेत्र स्थित सभी बैंकों, वित्तीय संस्थानों, ज्वेलरी दुकानों, प्रमुख प्रतिष्ठानों एवं पेट्रोल पम्प में सतत निगरानी बरतने का निर्देश दिया।