विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
आरोपित बार-बार जान से मारने व घर में आग लगाने की पूर्व से दे रहा था धमकी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। धमकी के बाद लगाई गई आग में घर समेत लाखों रुपए मूल्य का संपत्ति जल कर खाक हो गया। पीड़ित परिवार की एक महिला सदस्य ने आधा दर्जन दोषियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। घटना जय बजरंग मेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव विशंभरपुर की है। उक्त गांव निवासी पीड़िता रम्भा देवी ने थाना को दिए गए अपने आवेदन में कहा है कि बीते दिन की देर संध्या धीरज कुमार , कांति देवी , संतोष राय, नीरज कुमार गांव विशंभर पुर थाना में मेहसी जब कि छोटन कुमार गांव परतापुर थाना मेहसी उक्त सभी आरोपितों द्वारा बार-बार जान से मारने व घर में आग लगाने की धमकी दिया करता था। सभी एक जुट हो कर देर संध्या घर में आग लगा दिया। जिससे ईट समेत मड़ई का बना हुआ घर के अलावा घर में रखा गया पलंग ,खटिया, पेटी,एलसीडी,मोटर साइकिल,सिलाई मशीन व नगद 10 हजार के साथ-साथ आवश्यक कागजात आदि जलकर राख हो गया। घर जलते देख अगल-बगल के ग्रामीण पहुंचे तो आग बुझाया गया। सपरिवार बेघर हो चुकी हूं। सभी आरोपितों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन की है।इस बाबा थानाध्यक्ष मनोज कुमार राम ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।