AMIT LEKH

Post: नगर थानाध्यक्ष के स्थानंतरण पर दी गई भावभीनी विदाई

नगर थानाध्यक्ष के स्थानंतरण पर दी गई भावभीनी विदाई

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

रविवार को निवर्तमान थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई की गई

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। नगर थाना परिसर में रविवार को निवर्तमान थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई की गई। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम राम ने की। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर अरशद रजा ने कहा कि शहर में सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बेहतर कार्य किया। उनकी कार्य कुशलता प्रसंशनीय है। वे काफी मिलनसार व मृदुभाषी हैं। आम नागरिकों के किसी भी समस्या को वे धैर्यपूर्वक सुनते थे। उसके बाद समाधान की कार्रवाई करते थे। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष श्रीराम राम ने कहा कि इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी के साथ हमने बेखौफ रूप से कार्य किया। उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। उपस्थित लोगों ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया चलती रहती है। पत्रकार आनंद प्रकाश, सुशील वर्मा, मयंकेशवर सिंह, समाजसेवी बाला सिंह, भाई भूषण जी रविशंकर वर्मा व देवेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्वमोहन जी एक ऐसे अधिकारी रहे जिनके कार्यकाल में मोतिहारी नगर में अमन और शांति बना रहा। उनके कार्यकाल में कई कांडो का सफल उद्भेदन हुआ।वे बेहतर नागरिक सेवा के लिए सदैव याद किये जाते रहेगे। उक्त कार्यक्रम मे मोतिहारी नगर निगम के विभिन्न वार्डो के पार्षदो ने भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए कार्यो के प्रति ईमानदार व्यक्ति बताते कहा कि उनके नेतृत्व में मोतिहारी नगर के नागरिक शांति और सकून मे रहे। मौके पर वार्ड कमिश्नर जयलाल सहनी, मो कलाम, चेतन झा, एहतेश्यामुल हक, बृजभूषण श्रीवास्तव, मनीष कुमार, रामबाबू तिवारी, एडवोकेट अनिल कुमार सिंह, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के मनीष कुमार, संजू सहनी, देवेंद्र सिंह, रिटायर्ड दरोगा उमाशंकर सिंह, प्रभात कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

Recent Post