उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैरोंगंज मे एमडीएम भोजन करने से करीब एक सौ से अधिक बच्चे बीमार हो गये बीमार 44 बच्चों को आनन-फानन में रामनगर पीएचसी मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। खबर बगहा से है जहाँ भैरोगंज थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैरोंगंज मे एमडीएम भोजन करने से करीब एक सौ से अधिक बच्चे बीमार हो गये। बीमार 44 बच्चों को आनन फानन में रामनगर पीएचसी मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जिसमे दो की स्थिति नाजुक बताई जाती है। जिसे उचित इलाज हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया गया , रेफर बच्चों की पहचान संदीप कुमार उम्र 8 साल और दूसरे की पहचान अजय कुमार उम्र 8 वर्ष परसौनी गांव निवासी के रूप में हुई है। बगहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांस गांव परसौनी की हैं! 42 बच्चों का इलाज जारी है। सूचना के बाद मौके पर पहुचे रामनगर SDPO, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थिति का जायजा लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस संबंध में प्रशासन का स्तर पर कुछ भी नहीं बताया जा सका है।