AMIT LEKH

Post: त्रिवेणीगंज में नए थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण पहली प्राथमिकता अपराध व शराब पर नियंत्रण

त्रिवेणीगंज में नए थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण पहली प्राथमिकता अपराध व शराब पर नियंत्रण

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमारकी रिपोर्ट :

त्रिवेणीगंज थाना में मंगलवार को नए थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने योगदान किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना में मंगलवार को नए थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने योगदान किया।पदस्थापना के आदेश निकलने के बाद ही नए थानाध्यक्ष योगदान करने के लिए त्रिवेणीगंज थाना पहुंच गए।

फोटो : संतोष कुमार

थानाध्यक्ष ने प्राथमिक तौर पर कहा कि तीन बिंदुओं पर विशेष नजर रहेगी। इलाके की विधि व्यवस्था अपराध नियंत्रण और शराब पर खास निगरानी रखी जाएगी। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि कोई समस्या होने पर आम जनता खुद आकर बात रखें। उसका कानून सम्मत निदान किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों को भी पुलिस को मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएगें। अच्छे लोगों का सम्मान करना व अशांति फैलाने वालों लोगों तथा आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नए थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने खुशी व्यक्त कि है।

Recent Post