



वनविभाग ने किया कड़ी मसकत के बाद रेसकयु
-अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बगहा पुलिस जिला के रामनगर प्रखंड अंतर्गत बखरी बजार के समीप सड़क के किनारे राहगीरों ने एक अजगर को देखा। उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत मच गया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सुचना वन विभाग को दिया जहाँ मौके मौके पर वनविभाग के कर्मीयो ने पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया और अपने साथ लेकर चले गए।