AMIT LEKH

Post: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

हमारी कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की रिपोर्ट :

सम्राट चौधरी ने दो टूक बयान देते हुये कहा की राजद नेताओं के मुंह से पिछले सप्ताह से नहीं निकल रही बोली

राजद के लोगों ने सरकार में रहकर नंगा नृत्य किया है विभाग में

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

पूजा शर्मा

– अमिट लेख

पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। राजद नेताओं के द्वारा दिए गए बयान खेला होने पर, नवनियुक्त प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज पत्रकारों से मुलाक़ात क्रम में बताया की अब राजद नेताओं के मुंह से बोली क्यों नहीं निकल रहा है।

फोटो : पूजा शर्मा

उन्होंने दुहराया की पिछले एक सप्ताह से राजद की बोली कहां निकल रही है। बकौल डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी राजद के लोगों ने सरकार में रहकर नंगा नृत्य किया है। विभाग में सभी फाइल को निकाल कर एक-एक जांच कराई जाएगी। जो, भी गड़बड़ी करने वाले हैं वह बचेंगे नहीं। उन्होंने सत्ता का रुख दिखाते हुये हालांकि यह भी बयान कर दिया की, कोई भी गड़बड़ करने वाले हैं सबके लिए दरवाजे खुले हुए हैं। यानि इशारा साफ है की, जो गड़बड़ करनेवाले राजद नेता हैँ वें उनके सायें में सुरक्षित हो सकते हैँ। भाई वीरेंद्र के बयान पर कहा भाई नरेंद्र कोई नेता है बेचारा, आरजेडी में उन्हें पहचानता कौन है।

Recent Post