AMIT LEKH

Post: नालंदा : फेसबुक पर हथियार लहराने वाला और गांजा तस्कर समेत 6 बदमाश गिरफ्तार

नालंदा : फेसबुक पर हथियार लहराने वाला और गांजा तस्कर समेत 6 बदमाश गिरफ्तार

हमारे राज्य ब्यूरो प्रमुख अमित कुमार की रिपोर्ट :

पड़ोसी की हत्या के लिए खरीदा था पिस्तौल

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

अमित कुमार

– अमिट लेख

पटना, (स्टेट हेड)। लोकसभा चुनाव को लेकर नालंदा पुलिस मुस्तैद हो गई है। मानपुर थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए फेसबुक पर हथियार लहराने वाले युवक को हथियार और कारतूस जबकि रहुई थानाध्यक्ष ने गांजा के साथ 5 बदमाश को गिरफ्तार किया है।

फोटो : अमिट लेख

डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि 13 फरवरी की शाम शराब तस्करी में फरार दो आरोपी को गिरफ्तार करने रहुई बाजार गई थी। पुलिस ने अजय यादव उसके पुत्र रितुराज कुमार को गिरफ्तार कर थाना ला रही थी इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस पर हमला कर दिनों को छुड़ाने का प्रयास की मगर उसे थाना लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दी । इसी दौरान बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कुछ लोग रहुई बाजार में इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना जिसमें अजय यादव का पुत्र अष्टिक और कौशिक यादव जो कि पुलिस पर हमला का आरोपी है वह भी मौजूद है।

छाया : अमिट लेख

सूचना मिलते ही पुलिस घेराबंदी कर मौके से कौशिक यादव, रजनीश कुमार, राजतिलक कुमार, बंटी उर्फ नीरज कुमार, नवीन कुमार के 313 ग्राम गांजा और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।

छाया : अमिट लेख

इसी तरह मानपुर थाना पुलिस ने सिंगथू गांव में कार्रवाई कर फेसबुक पर हथियार लहराने वाला युवक वीरेंद्र चौधरी के पुत्र नीरज उर्फ मास्टर को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वह पूर्व की अदावत में पड़ोसी की हत्या करने के लिए हथियार और कारतूस खरीदा था। पुलिस ने इसके पास से 1 देशी पिस्तौल और और 14 कारतूस बरामद किया है।

Recent Post