AMIT LEKH

Post: डबल मर्डर से थर्राया मुजफ्फरपुर

डबल मर्डर से थर्राया मुजफ्फरपुर

हमारे विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट 

होटल के उद्घाटन से पहले बदमाशों ने बाप-बेटे को गोलियों से भूना

न्यूज डेस्क,  पटना

दिवाकर पाण्डेय
पटना(विशेष ब्यूरो)। बिहार के मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पोल खोल दी है। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जिले के पारु थाना क्षेत्र के मगुरहिया चौक पर पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। गोलीबारी की घटना में पिता और पुत्र को कई गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं सभी अपराधी फरार हो गए। मृतक की पहचान पारु थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी 45 वर्षीय किरण कुमार यादव और उसके बेटे 20 वर्षीय विराट यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर एक होटल ली थी, जिसका आज ही उद्घाटन करना था। लेकिन उद्घाटन से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों की मानें तो होटल के ओपनिंग को लेकर बुधवार सुबह पिता-पुत्र दोनों तैयारियां कर रहे थे, तभी अचानक दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में मृतक के परिवार से प्रेम प्रसंग मामला तूल पकड़ा था। जिसमें कुछ लोगों की सहायता से लड़की को भगाया गया था। कहा जा रहा है कि उसका तार होटल से भी जुड़ा है। पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Recent Post