AMIT LEKH

Post: बेटी को मारकर मछली का चारा बनने के लिए गंगा में डाल आया

बेटी को मारकर मछली का चारा बनने के लिए गंगा में डाल आया

हमारे विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

13 लोगों ने मिलकर क्यों की ऐसी हत्या

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

-अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। 19 वर्ष की लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई। वेलेंटाइन वीक उसके पिता और भाई परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसे मार डाला। साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को मछलियों का चारा बनने के लिए गंगा नदी फेंक दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की की बड़ी बहन सीमा देवी उसके हत्यारों को सजा दिलाने पुलिस के पास पहुंची। सीमा ने सालिमपुर थाने में अपने पिता वीर सिंह, चाचा रामप्रवेश सिंह, धर्मदेव सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, भाई ललन कुमार, पंकज कुमार परिवार के सदस्यों में सरोज देवी, बसंती देवी, गिरिजा देवी, सुदामा देवी, सुरेंद्र सिंह, मुनरिक सिंह एवं रणजीत सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दी। घटना खुसरूपुर के नजदीक सालिमपुर थाने के काला दियारा गांव की है। घटना की पुष्टि पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अपराजिता लोहान ने किया है। मामले सीमा देवी ने बताया कि उनकी छोटी बहन निर्जला कुमारी की हत्या उसके पिता, भाई और परिवार के 13 लोगों ने मिलकर कर दी। सूचना मिलते ही सीमा देवी ने अपने पिता, भाई सहित 13 लोगों के खिलाफ सालिमपुर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्जला के हत्यारे पिता वीर सिंह एवं उनके दो भाई ललन कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सीमा देवी ने बताया कि 11 नवंबर 2021 को उनकी मां कारी देवी की हत्या उनके पिता, चाचा और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा आपसी विवाद को लेकर कर दी गई। इस घटना की चश्मदीद गवाह निर्जला कुमारी थी। मामला अभी न्यायालय में लंबित है। इस घटना के बाद वह निर्जला कुमारी को लेकर पटना चली आई। कुछ दिन पहले निर्जला कुमारी को शादी के बहाने उनके पिता और भाई ने निर्जला को बुलाकर अपने गांव काला दियारा ले गए और इसके बाद 13 फरवरी को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सीमा देवी के लिखित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरा सिंह, ललन कुमार एवं पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। निर्जला कुमारी की अपनी मां की हत्या का चश्मदीद होने की भी छानबीन चल रही है। हत्या के अन्य कारणों की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Recent Post