AMIT LEKH

Post: जदयू विधायक बीमा भारती को किसने दी जान मारने की धमकी

जदयू विधायक बीमा भारती को किसने दी जान मारने की धमकी

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

पुलिस ने किया खुलासा, राजस्थान से जुड़े तार

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना, (विशेष ब्यूरो)। नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान बागी रुख अपनाने को लेकर चर्चा में आई जदयू विधायक बीमा भारती को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले के तार राजस्थान से जुड़ गए हैं। रुपौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली बीमा भारती को धमकी देने वाला व्यक्ति दरभंगा का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ राजस्थान में रहता है। पटना पुलिस से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार राजस्थान पुलिस के सहयोग से आरोपी की पहचान की गई है। जल्दी से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सचिवालय थाना प्रभारी विनोद राम ने बताया कि जिस नंबर से धमकी दी गई उसका लोकेशन राजस्थान के रावतभाटा में मिला। वहां की पुलिस ने वीडियो कॉलिंग से बात कर उसका चेहरा पहचान लिया है। जानकारी के मुताबिक युवक मूल रूप से दरभंगा के कमतौल का निवासी है। वह थोड़ा मंदबुद्धि भी है। उसका परिवार राजस्थान के रावतभाटा में रहता है। उसके पिता पानी की बोतले बेचते हैं। वह पहले भी पहले भी कई वीआईपी को फोन कर धमकी दे चुका है। उसके मोबाइल को सर्च करने पर कई वीआईपी लोग का नंबर भी मिले हैं। जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने उसे कई बार पकड़ा लेकिन मेंटल होने के कारण छोड़ दिया। इस बार इंटर स्टेट मामला होने के कारण गंभीरता बढ़ गई है। बिहार पुलिस जल्दी उसे पकड़ेगी और छानबीन की जाएगी। दरअसल 13 फरवरी की रात को जेडीयू विधायक बीमा भारती को फोन कर जान से मार देने की धमकी दी गई थी। विधायक ने बताया कि उसके साथ गाली गलौज भी हुई। कहा कि पति और बेटा को जेल भिजवा दिया और तुमको मार देंगे। जैसा कि विधायक ने पुलिस को बताया। दरअसल, 12 फरवरी को नीतीश कुमार की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होने वाला था। इसे लेकर श्रवण कुमार और विजय कुमार चौधरी के आवासों पर जदयू की दो बैठक हुईं। लेकिन बीमा भारती उपस्थित नहीं हुईं। फ्लोर टेस्ट के दिन भी जब विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तो वोटिंग के दौरान बीमा भारती गायब रहीं। बाद में वह जैसे तैसे पहुंची और कहा कि हमारे पति और बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया था, इसीलिए देर हो गई। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर कई गंभीर कांडों में और अवैध हथियार को लेकर केस दर्ज हैं। नीतीश कुमार बीमा भारती से नाराज हैं।

Recent Post