![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
तेजस्वी यादव के घर पहुंचे सभी विधायक
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ और नीतीश कुमार ने बहुमत साबित कर विश्वास मत प्राप्त कर लिया। नीतीश कुमार की इस बड़ी राजनीतिक जीत के बाद राजद भी एक्टिव हो गई है। फ्लोर टेस्ट के 3 दिन बाद यानी गुरुवार को पटना स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर राजद नेताओं की अहम बैठक हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव ने यह बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई। इस बैठक में नीतीश सरकार को घेरने की भी रणनीति तैयार की गई। बैठक में तेजस्वी यादव ने सभी राजद विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक और पार्टी के जिला अध्यक्ष को बुलाया। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक कुमार सर्वजीत ने बैठक से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने रणनीति बनाई है कि सभी कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र के लिए संदेश देना है, क्योंकि लगातार ऐसा देखने को मिल रहा है कि दलितों की भागेदारी कम होती जा रही है। आजकल ऐसा प्रचलन है कि वोट तो गरीबों का होता है, लेकिन राज किसी और को मिलता है। राजद विधायक सुदय यादव ने कहा कि बजट सत्र और लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई।