AMIT LEKH

Post: स्वच्छता कर्मी ने वेतन की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया

स्वच्छता कर्मी ने वेतन की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

प्रखंड मुख्यालय के टीसीपी भवन के आगे प्रदर्शन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार से अपनी वेतन देने की मांग रखी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को थाना क्षेत्र के पंचायत हरिहरपटी के 34 स्वच्छता कर्मी ने। प्रखंड मुख्यालय के टीसीपी भवन के आगे प्रदर्शन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार से अपनी वेतन देने की मांग रखी। स्वच्छता कर्मी जयराम ठाकुर ने बताया हम लोग स्वच्छता कर्मी के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। हम लोग को 5 माह से वेतन नहीं मिला है इसीलिए हम लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां आए हैं अपने वेतन को लेकर पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया स्वच्छता कर्मी का वेतन मुखिया को देना है। पर्यवेक्षक से हिसाब लेना है पर्यवेक्षक का गतिविधि संध्यास्पत लग रहा है। पूछने पर हरिहर पट्टी की मुखिया रंजन देवी ने बताया स्वच्छता कर्मी का भुगतान बिल बना हुआ है। लेकिन उसे भुगतान बिल पर सचिव आशीष कुमार हस्ताक्षर नहीं कर रहा है। वह बोल रहा है पर्यवेक्षक को हटाइए तब मैं इस भुगतान बिल पर हस्ताक्षर करूंगा। जब तक मुखिया और सचिव का भुगतान बिल पर हस्ताक्षर नहीं हो जाता तब तक स्वच्छता कर्मी का भुगतान होना असंभव है। मौके पर स्वच्छता कर्मी योगेंद्र कुमार सरदार, रामानंद सरदार,अशोक सरदार, बेचन सरदार, सुरेश सादा, दिलीप कुमार सादा, संगीता कुमारी, मीना कुमारी, संदीप सरदार, रमेश सरदार, आदि स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।

Recent Post