AMIT LEKH

Post: शांतिपूर्ण माहौल में इको विकास समिति का चुनाव संपन्न

शांतिपूर्ण माहौल में इको विकास समिति का चुनाव संपन्न

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

वन्य जीव सुरक्षा के मद्देनजर इको विकास समिति का हुआ चुनाव 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वनवर्ती गांव दरुआबारी में वन विभाग द्वारा जारी विभागीय पत्र संख्या 1126 के आलोक में पूर्व से गठित इको विकास समिति का कार्यकाल 31 दिसंबर 23 को समाप्त हो चुका था। जिसको देखते हुए वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा कार्य प्रभावित न हो, इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए दरुआबारी में मुखिया गेनिया देवी की अध्यक्षता में और वनक्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान के मार्गदर्शन में इको विकास समिति का कार्य संचालन अविराम चलता रहे, इसके लिए पुनः इको विकास समिति का गठन रविवार को किया गया। हालांकि यह चुनाव पूर्व में दिसंबर माह में होना था। लेकिन, ग्रामीणों के हो हल्ला के कारण स्थगित कर दिया गया था।दरुआबारी ईडीसी के लिए अध्यक्ष के पद पर पूर्व अध्यक्ष हरी नारायण काजी और उपाध्यक्ष के पद पर पार्वती देवी को पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। वहीं सचिव पद के लिए प्रभारी वनपाल गजेन्द्र सिंह को चुनाव किया गया। इस अवसर पर आम ग्रामीणों द्वारा सहभागिता दर्शायी गई। ताकि इको विकास समिति का चुनाव निष्पक्ष पद्धति द्वारा किया जा सके और चलाए जा रहे कार्यक्रमों को लगातार गति मिलती रहे। पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि ईडीसी का निर्माण और चयन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य ईको डेवलपमेंट सिस्टम सुनिश्चित करना है, और वन संपदा और वन्य जीव की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चुनाव निष्पक्ष पद्धति से किया गया है।इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो,सरपंच कृष्ण मोहन महतो,वनपाल प्रिंस कुमार,सुनील कुमार यादव सहित दर्जनों वन कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Recent Post