AMIT LEKH

Post: सीडीपीओ को सामुहिक विवाह का निमंत्रण देकर किया सम्मानित

सीडीपीओ को सामुहिक विवाह का निमंत्रण देकर किया सम्मानित

हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

विष्णु महायज्ञ सह सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष ने सीडीपीओ को सामुहिक विवाह का निमंत्रण दिया 

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुमन मिश्रा

– अमिट लेख
अरेराज, (अनुमंडल संवाददाता)। अनुमंडल क्षेत्र के पहाड़पुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आइसीडीएस कार्यालय में मंगलवार को सीडीपीओ जयमाला कुमारी को श्री विष्णु महायज्ञ सह सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष चन्द्र भूषण पांडेय ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ हीं सीडीपीओ जयमाला कुमारी को 22 मार्च को 31 जोड़ी कन्याओं के सामुहिक विवाह में सामिल होने का निमंत्रण दिया। वहीं महायज्ञ के अध्यक्ष श्री पांडेय ने सीडीपीओ से बताया की पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र के सरेंया कचहरी टोला में 15 मार्च से ऐतिहासिक श्री विष्णु महायज्ञ का 11 सौ कन्याओं के कलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ किया जाएगा। सीडीपीओ जयमाला कुमारी ने कहा की पहाड़पुर सरेंया कचहरी टोला की पावन पवित्र धरती पर होने वाली ऐतिहासिक श्री विष्णु महायज्ञ तथा सामुहिक विवाह में मेरे तरफ से भरपूर सहयोग रहेगा।मैं तन मन धन से इस ऐतिहासिक महायज्ञ और सामुहिक विवाह को सफल बनाने में खड़ी रहुंगी।मौके पर उपाध्यक्ष रविकांत कुमार,मनु राय,उमेश यादव,रमेश लाल यादव,अनिल कुमार राय आदि मौजूद थें।

Recent Post