AMIT LEKH

Post: आग लगने से घर का सारा सामान जलकर हुआ राख

आग लगने से घर का सारा सामान जलकर हुआ राख

हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

रामनगर टोला निवासी बिपीन मिश्रा के आवासीय घर में मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गई

न्यूज डेस्क,  जिला पूर्वी चम्पारण

सुमन मिश्रा

– अमिट लेख
अरेराज, (अनुमंडल ब्यूरो)। पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सोनवाल पंचायत अंतर्गत वृत्त रामनगर टोला निवासी बिपीन मिश्रा के आवासीय घर में मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गई।वहीं गृह स्वामी बुध देवी ने बताया की मेरे आवासीय घर में 12 बजे रात में अचानक आग लग गई। मेरे चीखने चिल्लाने के बाद आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाना चाहा लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू नहीं पा सका। घर में रखा गेहूं धान चावल फर्नीचर कपड़ा जल कर राख हो गया है।इस दौरान अगलगी में एक बाछी व गाय झुलस गई,जिसे बचाने में गृह स्वामी बुध देवी का हांथ पैर सहित बायां अंग भी जद गया।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पीड़ित महिला को सीएचसी पहाड़पुर लाई।जंहा महिला का ईलाज किया गया। वहीं दुसरी तरफ बरकुरवा में सैयद मीर हसन के किराना व कास्मेटिक दुकान में आग लगने से 1 लाख 75 हजार का सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित सैयद मीर हसन ने बताया की इसी माह में पहले भी आग लगी थी जिसमें दुकान का केवल कांउटर हीं जला था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले भी कई दुकानों में असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई गई है। प्रभारी संतोष कुमार जायसवाल ने बताया की मामले में आवेदन प्राप्त है।पुलिस जांच कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post