हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जिलाधिकारी के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित नवनिर्मित पालना घर का निरीक्षण किया गया।
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। गुरुवार को कौशल कुमार जिलाधिकारी के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित नवनिर्मित पालना घर का निरीक्षण किया गया।
इस पालना घर में समाहरणालय परिसर में कार्यरत महिलाओं के (6 माह से 5 वर्ष तक) के बच्चों को डे-केयर सुविधा उपलब्ध कराया जाना है, जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा 27 फ़रवरी को पूर्वाह्न 10ः30 बजे किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्ता, सुपौल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, एकीकृत बाल विकास योजना कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सुपौल, प्रधान सहायक, जिला मिशन समन्नवयक, एकीकृत बाल विकास योजना एवं अन्य उपस्थित थे।