AMIT LEKH

Post: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां बेटे जख्मी

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां बेटे जख्मी

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

प्राथमिक उपचार के उपरांत बेटे को किया गया रेफर

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बाजितपुर हरिहर पट्टी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर संध्या में एक बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां बेटे बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के बाजितपुर वार्ड नंबर एक निवासी गुलाब देवी उम्र 50 वर्ष पुत्र चंद्रशेखर उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई परिजनों ने बताया दोनों मां बेटे बाइक द्वारा त्रिवेणीगंज बाजार से अपने घर वापस लौट के दौरान बाजितपुर बादुर चौक के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मार कर जख्मी कर दिया दोनों मां बेटे सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। ग्रामीणों के द्वारा जख्मी दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी चंद्रशेखर को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि गुलाब देवी मुख्य रूप से आशा कार्यकर्ता है जो अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत हैं।

Recent Post