हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र जदिया थाना अंतर्गत गुरुवार की देर रात्रि में बघेली भिखारी मोड़ के समीप टेंपो का संतुलन बिगड़ने से टेंपो पर सवार दो महिला सहित चार जख्मी हो गए जख्मी की पहचान अब्दुल बारीक शाह उम्र 58 वर्ष पत्नी रजिना खातून उम्र 48 वर्ष पुत्री खलिदा परवीन उम्र 25 वर्ष एवं मोहम्मद फौज उम्र 3 वर्ष जदिया थाना क्षेत्र के मोहरमपुर बघेली निवासी रूप में हुई परिजन के द्वारा चारों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौके पर चिकित्सा सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर जख्मी अब्दुल बारीक शाह को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया जख्मी अब्दुल बारीक शाह ने बताया कि हम अपनी पुत्री एवं नाती को लेकर पत्नी के साथ मधेपुरा डॉक्टर के यहां इलाज करने गए थे। इलाज करा कर वापस जदिया आए जदिया में सब परिवार टेंपो पर सवार होकर घर जाने के दौरान बघेली भिखारी मोर के समीप टेंपो का संतुलन बिगड़ने से हम सब परिवार जख्मी हो गए।