AMIT LEKH

Post: बच्चों की लड़ाई में हिंसक झड़प, महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल सात रेफर

बच्चों की लड़ाई में हिंसक झड़प, महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल सात रेफर

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिला सहित दर्जनों भर लोग घायल हुआ

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र पतरघटी वार्ड नंबर 4 में गुरुवार की देर रात्रि में बच्चा-बच्चा की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। देखते-देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिला सहित दर्जनों भर लोग घायल हुआ। जिसकी खबर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में नगर परिषद क्षेत्र के पतरघटी वार्ड नंबर चार निवासी मोहम्मद जुबेर उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद शमीम उम्र 24 वर्ष, अफसाना खातून उम्र 30 वर्ष, मोहम्मद सिराज उम्र 26 वर्ष, आसमा खातून उम्र 46 वर्ष, सहरुन खातून उम्र 30 वर्ष, मोहम्मद अरमान उम्र 6 वर्ष जोया खातून उम्र 12, वर्ष उजेर आलम उम्र 22 वर्ष, एवं मोहम्मद गुलजार उम्र 25 वर्ष शामिल है।

फोटो : संतोष कुमार

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर सात ज़ख्मियों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेफर किए गए जख्मी मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद शमीम, अफसाना खातून, मोहम्मद सिराज, साहरुन खातून, उजेर आलम, मोहम्मद गुलजार शामिल है। पूछने पर थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया मारपीट घटना की जानकारी मिली है किसी भी लोगों के तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। मिलने पर जांचों उपरांत विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post