AMIT LEKH

Post: सुनीता निर्विरोध बनी संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख

सुनीता निर्विरोध बनी संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख

हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

प्रखंड प्रमुख के पद पर सुनीता देवी ने निर्विरोध जीत दर्ज किया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुमन मिश्र

– अमिट लेख

संग्रामपुर, (ब्यूरो रिपोर्ट )। प्रखंड प्रमुख के पद पर सुनीता देवी ने निर्विरोध जीत दर्ज किया है। जीत की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी सह अरेराज एसडीएम अरूण कुमार ने की। एसडीएम ने प्रमुख पद पर निर्विरोध जीत कि घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। आप को बताते चलें कि 19 पंसस सदस्यों में 16 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन के दौरान सदन में मौजूद थे। वहीं निवर्तमान प्रमुख अपर्णा त्रिपाठी, पंसस नुसरत फातमा नहीं पहुंची साथ ही एक पंचायत समिति सदस्य राजन दास की मौत हो चुकी हैं। प्रखंड के बीआरसी सभा भवन में समिति सदस्यों के पहुंचने के बाद जो सदस्य नहीं पहुंचे थे नियमानुसार उनके इंतजार के बाद प्रमुख निर्वाचन कि प्रक्रिया शुरू कि गई। उपस्थित 16 पंसस में से पूर्वी संग्रामपुर पंचायत क्षेत्र संख्या चार की सदस्य सुनीता देवी द्वारा प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके अलावा किसी दूसरे सदस्य ने नामांकन नहीं किया जिससे सुनीता देवी को प्रखंड प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए सदन में ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मौके पर उपप्रमुख संजय सिंह,पंसस नूतन कश्यप, निजामुद्दीन अंसारी, अजरून मेशा, आशमा खातून, गुडडू राय सहित अन्य मौजूद थे। दंडाधिकारी अरेराज बीडीओ आकांक्षा सिंह, संग्रामपुर सीओ अतुल कुमार सिंह व सुरक्षा व्यवस्था का कमान अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह दरोगा राहुल कुमार सहित दर्जनों पुलिस जवान सम्भाले हुए थे। जीत के घोषणा के बाद समर्थकों द्वारा जमकर अबीर गुलाल उड़ाई गई और आतिशबाजियाँ की गई।

Recent Post