हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
स्वास्थ्यकर्मियों में शोक की लहर
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित अतरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक आशा कर्मी की अचानक मृत्यु से परिजनों सहित स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौर पड़ी है। बतादें,आशा चंदा गुप्ता पति लालमुनि गुप्ता उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम भरिहानी वार्ड संख्या 7 निवासी की अचानक तबियत बिगड़ गई।जिन्हे परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार कराया गया।हालत को बिगड़ते देख चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मृतिका चंदा गुप्ता के पति लालमुनि गुप्ता ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उनकी ब्रेन हेमरेज की शिकायत बताते हुए उपचार प्रारंभ किया।परंतु उपचार के दौरान आशा कर्मी की मौत शुक्रवार की अहले सुबह हो गई। इस अचानक मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। विदित हो कि मृतका की एक बेटी है,जिसकी शादी पूर्व में हो चुकी है।