AMIT LEKH

Post: गाजे बाजे के साथ निकला शिव बारात

गाजे बाजे के साथ निकला शिव बारात

अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र कि रिपोर्ट :

मंत्रमुग्ध हुए नगरवासी

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुमन मिश्र

– अमिट लेख

अरेराज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बिहार का काशी कहे जाने वाले सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली गई।

फोटो : सुमन मिश्र

जिसमें हजारों शिवभक्त शामिल होकर शिव बारात की शोभा बढ़ाए, हाथी घोड़े बैंड के धुन पर हज़ारो शिव भक्त शिव जयकारे के साथ बरात में शामिल होकर झूमते नजर आए। अरुण कुमार अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज, सोमेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर रविशंकर गिरी व ब्राभो फार्मा के निदेशक राकेश पाण्डेय शिव बारात का नेतृत्व करते नजर आए।

छाया : अमिट लेख

वही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार घोड़े पर सवार होकर सुरक्षा का कमान संभाले थे। नगर वासियों ने पुष्प वर्षा से उपस्थित शिव बराती का स्वागत किया। मौके पर हजारों की संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post