AMIT LEKH

Post: महाशिवरात्रि के मौके पर चार दिवसीय थारू महोत्सव मेले का आयोजन

महाशिवरात्रि के मौके पर चार दिवसीय थारू महोत्सव मेले का आयोजन

बगहा पुलिस ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

महाशिवरात्रि के मौके पर आदिवासी बहुल हरनाटांड़ में चार दिवसीय थारू महोत्सव मेला का आयोजन किया गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। महाशिवरात्रि के मौके पर आदिवासी बहुल हरनाटांड़ में चार दिवसीय थारू महोत्सव मेला का आयोजन किया गया है। प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित थारू महोत्सव मेला का उद्घाटन धूमधाम से आदिवासी संस्कृति और लोक परंपराओं के साथ किया गया। जिसमें झुमटा और झूमर लोकनृत्य का प्रदर्शन कर आदिवासी महिलाओं ने सबको मोह लिया। वर्षों पहले से आयोजित हो रहे इस मेले की खास बात यह होती है की इसमें थरुहट क्षेत्र के लोगों द्वारा हस्त निर्मित सामानों का स्टॉल लगाया जाता है और इस सामान को खरीदने के लिए लोग दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचते हैं। बताया जाता है की यह मेला तकरीबन चार दशकों से प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व से लगता है। आयोजन समिति की सदस्य मीता देवी ने बताया की पूर्वजों के समय से हीं इस मेला का आयोजन होते आ रहा है। पहले इसको भुजहवा मेला के नाम से जाना जाता था। जहां आदिवासी समाज के लोग अनंदी का भुजा और आलू या बैगन का चोखा लेकर आते थे और भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद इसी को खाते थे। यह मेला थारू समाज के नाते-रिश्तेदारों से मिलने मिलाने का एक बहाना भी होता है। पहले यह मेला 10 दिनों तक लगता था। लेकिन 1996 के बाद इस मेला का नाम भुजहवा मेला से बदलकर थारू महोत्सव मेला कर दिया गया

Recent Post