AMIT LEKH

Post: सीएम नीतीश एक सप्ताह के लिए विदेश दौरे पर आज हुये रवाना

सीएम नीतीश एक सप्ताह के लिए विदेश दौरे पर आज हुये रवाना

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को यानी 7 मार्च को वह यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन के लिए वहां से प्रस्थान करेंगे। इससे पहले आज पटना से दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री रवाना हुए। विदेश जाने के लिए पिछले दिनों ही उन्होंने पटना स्थित रीजनल ऑफिस में जाकर अपना पासपोर्ट रिन्यूअल कराया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च से 14 मार्च तक विदेश दौरे पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में वह सबसे पहले स्कॉटलैंड जाएंगे। जहां आधुनिक साइंस सिटी का दौरा करेंगे। विदेश जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। बिहार में विधान परिषद की खाली हो रही 11 सीटों के लिए नामाकंन हुआ। संख्या बल के हिसाब से जदयू के खाते में दो सीटें आई। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। विधान परिषद सदस्य के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगामी 6 मई तक कार्यकाल है। विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होनेवाला है। उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हम नेता संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर व रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं।

Recent Post